विकास खंड बांसी कार्यालय से एक समाचार पत्र में निकाले गए निविदा को कूटरचित और त्रुटि पूर्ण बताते हुए बीडीसी दिग्विजय सिंह ने उस निविदा को निरस्त करने की मांग की है। जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी बांसी को सोमवार दोपहर लगभग 1:00 बजे पत्र दिया है। दिए गए पत्र में बीडीसी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रकाशित निविदा में तमाम त्रुटि है और कूटरचित है।