मऊ: मानिकपुर कर्वी मु०सड़क में बरम बाबा के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल, मानिकपुर CHC से जिला अस्पताल रेफर
Mau, Chitrakoot | Oct 20, 2025 मानिकपुर कर्वी मुख्य सड़क में बरम बाबा के पास बीते रविवार की रात्रि 11:00 बजे बाइक सवार ऋषिकेश पुत्र छेदीलाल निवासी बहिलपुरवा गिरकर घायल हो गया। ऋषिकेश बाइक से मारकुंडी जा रहा था ,तभी मानिकपुर के बरम बाबा के पास यह हादसा हो गया। वही ऋषिकेश को मानिकपुर सीएचसी से रेफर किए जाने पर परिजनों ने आज सोमवार की सुबह 11:00 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।