बारुन: भुइया टोला से शराब के साथ गिरफ्तार हुआ धंधेबाज़, पुलिस ने भेजा जेल
गुप्त सूचना के आधार पर बारुण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बारुण थाना क्षेत्र के केशव बाजार स्थित भुइया टोली से अवैध शराब कारोबार करने के एक मामले का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 58 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज़ को गिरफ्तार किया है।