देहरादून: पिता ने अपनी 7 साल की नाबालिग बेटी के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के दोषी को फांसी दिलाने की लगाई गुहार
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी पिता अपनी 7 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के दोषी को फांसी की सजा दिलाना चाहते हैं। लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार व सरकारी वकील उनका साथ नहीं दे रहे हैं। परिजनों ने कहा कि साल 2014 में पोस्को कोर्ट में मुख्य अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई गई थी, इसके बाद हाईकोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा।