टिहरी: चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागणी के समीप भारी मलवा आने से राजमार्ग हुआ बंद, दोनों ओर फंसे वाहन
चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर नागणी के समीप एक बार फिर से भारी मलवा आने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। राजमार्ग पर दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं। राषट्रीय राजमार्ग के खोलने के लिए जिला प्रशासन के निगरानी में एनएच-पीडब्लयूडी विभाग खोलने में जुट गया है। लेकिन भारी भरकम बोल्डर आने के चलते राजमार्ग को खोलने में अभी और समय लगेगा।