कोटवा के दीपउ मोड़ के पास ट्रक से कुचलकर मरने वाले पांच लोगों में से चार लोगो की हुई पहचान। रविवार पांच बजे थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार बिक्की ने बताया कि मृत लोगो मे गढ़वा खजुरिया निवासी रईस खान का पुत्र मो कैफ,तौकीर का पुत्र मो आमिर,कररिया पांडेय टोला के मोहन सह का पुत्र अशोक कुमार व बेतिया बसंत के श्यामाकांत पटेल के पुत्र नितेश के रूप में हुई।एक की पहचान नही।