सलूनी: 2 दिवसीय नाग जातर मेला सलूणी में हुआ शुरू, लोगों ने डाली नाटी
Saluni, Chamba | May 15, 2024 जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में उपमंडल स्तरीय दो दिवसीय ऐतिहासिक नाग जातर मेले का शुभारंभ हुआ। हर वर्ष की भांति सलूणी के साथ लगते कुंटेडी गांव से मेला कमेटी की ओर से जातर को ढोल-नगाड़ों, बांसुरी व अन्य वाद्य यंत्रों के साथ जातर स्थल तक लाया गया।
यहां गुलधन नाग मंदिर में पूजा- अर्चना करने के बाद जातर मेले का शुभारंभ हो गया। कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।