शीतला माता बस्ती भानपुरा में आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नगर के रघुनाथ स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, जहां श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। यात्रा के दौरान भजनों की मधुर धुनों पर भक्तजन झूमते-नाचते नजर आए।