खरगौन: दयालपुरा मुक्तिधाम मार्ग पर अतिक्रमण, अर्थी से शव गिरने का डर, खरगोन कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग
खरगोन जिले के दयालपुरा के लोगों ने मुक्तिधाम पहुंच मार्ग में अतिक्रमण की शिकायत की। लोग 3 माह से लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर गुरुवार को उन्होंने कलेक्टर भव्या मित्तल को शिकायत की। लोगों का कहना है रास्ता बंद होने से ऊंचे-नीचे जगह से अर्थी ले जाना पड़ रहा है। अर्थी से शव गिरने से हादसे का डर है।