ज़मानिया: गाजीपुर के कालूपुर मोड़ के पास पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, एक फरार
गाजीपुर जिले में स्वाट टीम और थाना सुहवल की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार व बुधवार की देर रात एक शातिर गौ-तस्कर को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान गोली लगी है । उसके पास से अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जबकि पिकअप वाहन और आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार।