गलियाकोट: चितरी पुलिस ने तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार द्वारा अवैध देशी हथकशी महुवा शराब का परीवहन करते हुये एक अभियुक्त को गिरफतार किया। आबकारी अधिनियम में वांछीत 02 आरोपियों को गिरफतार किया एव प्रकरण में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी अनील पिता गोवर्धन लाल डांगी ,गेबीलाल उर्फ संजय पिता भोलिराम डांगी , कमलप्रकाश पिता रमेशचन्द डेंडोर को गिरफ्तार किया गया,अनुसंधान जारी है।