मासलपुर: हत्या के प्रयास के मामले में 2 माह से फरार 5 आरोपियों को मासलपुर पुलिस ने भाउआ तिराहे से किया गिरफ्तार
मासलपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो माह से फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने शनिवार सुबह 8:30 बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी बीपीसिंह गुर्जर, जिज्ञ सिंह गुर्जर, सुगरसिंह गुर्जर, मन्नू उर्फ वीरसिंह गुर्जर, शेरसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया।