लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा बीडीओ ने मनरेगा के तहत बागवानी योजना का किया निरीक्षण, कई निर्देश दिए
Litipara, Pakur | Sep 15, 2025 लिट्टीपाड़ा पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना की जांच की। यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में ढेना मरांडी एवं प्रीशीला मरांडी की भूमि पर एक-एक एकड़ क्षेत्र में लागू है। योजना से कुल 2428 मानव दिवस का सृजन होगा। बीडीओ ने बागवानी स्थल पर साफ-सफाई, H-टेका एवं थाली बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी.