भोगनीपुर: पुखरायां में गणेश पूजन के साथ 15 दिवसीय रामलीला का हुआ शुभारंभ
पुखरायां कस्बे के रामलीला चबूतरा में श्री बाजार रामलीला समिति की ओर से 15 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। बुधवार रात करीब 10 बजे गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन शुरू हुआ। आचार्य प्रबल द्विवेदी मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। समिति के अनिल बंसल, अभिनव बंसल संतोष अग्रवाल, राजू ओमर मौजूद रहे।