कुल्लू: राहणु पंचायत के उरटू में उपायुक्त कुल्लू ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
Kullu, Kullu | Sep 16, 2025 उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश मंगलवार शाम 4 बजे ग्राम पंचायत राहणु के उरटू- गाँव पहुंची यहाँ उन्होंने हाल ही में हुई भारी बारिश व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों की समस्याएँ सुनीं और राहत व बहाली कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए है।