शामगढ़: शामगढ़ मंडी में टीन सेट के नीचे रखे अनाज पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति, अनाज हटवाने की मांग की
शामगढ़ के कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारियों द्वारा किसानों का अनाज खरीद कर टीन सेट में जमा दिया जाता है। जबकि टीन सेट की सुविधा किसानों के लिए बारिश से बचने और अनाज ना भीगी इसके लिए रखी गई ।परंतु अनाज व्यापारियों द्वारा टीन सेट के अंदर अनाज रख दिया जाता है। जिससे बारिश होने पर किसान काफी परेशान होते हैं। टीन सेट से अनाज हटाने की हिदायत दी, पहुंचे एसडीएम