बूंदी: पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत 2128 वाहनों के चालकों पर की गई कार्रवाई, 25745 वाहन चालकों को किया जागरूक
Bundi, Bundi | Nov 20, 2025 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बून्दी पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 2128 वाहनों चालकों पर कार्यवाही की और 25745 वाहन चालकों को जागरूक भी किया।पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सड़क हादसो मे कमी लाने हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार 4 से 18 नवंबर तक तक चलाए गये 15 दिवसीए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले शराब पीकर