महसी: रामपुर धोबियाहार में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, मौके पर पहुंची पुलिस
खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार गांव निवासी राम नारायण की बेटी की शादी बीते माह में है शादी में अपनी बेटी को देने के लिए बेड बनवाने का जिम्मा गांव निवासी चन्दन विश्वकर्मा को दिया है। वहीं दूसरे पक्ष रामनिवास के दामाद का भी नाम चन्दन है। किसी बात को लेकर चंदन का नाम राम नारायण की पत्नी ले रही थी।