बागपत: कस्बा दोघट के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गीला और कचरे से भरा गेहूं वितरण करने का आरोप लगाते हुए डीएम से की शिकायत
Baghpat, Bagpat | Sep 16, 2025 मंगलवार को करीब 12 बजे कस्बा दोघट निवासी टोनी, मोहसीन, सुरेंद्र, शानू और धर्मेंद्र ने बताया कि राशन डीलर गीला और कचरे से भरा गेंहू वितरण कर रहा है। इसका विरोध करने पर अभद्रता करता है। उन्होंने राशन डीलर पर गीला और कचरे से भरा गेंहू वितरण करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की।