अम्ब: अंब-नादौन हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, हाइवे पर यातायात हुआ बाधित
अंब -नादौन हाइवे पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक पीबी 08ईपी -6199 जोकि नादौन की तरफ जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया और पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक का टायर पास लेते समय नाली में घुस गया। जिसके चलते अंब -नादौन हाइवे बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रकों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु की हादसे कोई घायल नही।