पूरनपुर: शेरपुर कला निवासी युवक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला मोहल्ला नौगमा निवासी गुड्डू रविवार को किसी कार्य से लखीमपुर खीरी जनपद के भीरा क्षेत्र गए थे। बताया जा रहा है कि शाम लगभग चार बजे वह सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।