हिसार: मिल गेट में तेज रफ्तार कार ने खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी, जनरेटर पलटा, बड़ा हादसा टला
Hisar, Hissar | Oct 30, 2025 हिसार के मिल गेट रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार पोलो कार ने सड़क किनारे खड़ी कार,बाइक और जनरेटर को टक्कर मार दी।इस हादसे में जनरेटर पलट गया और खड़ी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया,देर रात एक पोलो कार तेज गति से मिल गेट रोड से गुजर रही थी।चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया