मनिया: धनतेरस पर गुलजार दिखे बाजार, जमकर हुई खरीदारी, लोगों ने वस्तु की जगह ठोस सोना-चांदी खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
Mania, Dholpur | Oct 18, 2025 र शहर में शनिवार को धनतेरस पर्व के अवसर पर बाजारों में देखने को रौनक मिली। सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी और देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। लोगों ने परंपरागत रूप से इस दिन को शुभ मानते हुए सोना‑चांदी के आभूषण, स्टील के बर्तन, झाड़ू, और सजावटी सामग्री की जमकर खरीदारी की। धनतेरस की सुबह होते ही धौलपुर शहर के मुख्य बाजार पैलेस रोड, च