नदबई: नदबई में कल 33 केवी आइसोलेटर पर मरम्मत कार्य होगा, बिजली रहेगी बंद
नदबई में कल 33/11 केवी जीएसएस ककरारा के 33 केवी आइसोलेटर पर मरम्मत कार्य होगा। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कृष्णवीर सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान होटल, सेवला, करही, लुलहरा और गगवाना फीडर की सप्लाई प्रभावित होगी। साथ ही 33 केवी धोर सिनपिनी की भी सप्लाई बाधित रहेगी।