सरधना: एक ही रात में तीन नलकूपों पर चोरी, पुलिस में दी गई तहरीर, किसानों में दहशत, छुर गांव के जंगल का मामला
सरधना थाना क्षेत्र के गांव छुर गांव के जंगल में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने तीन लड़कों को निशाना बना लिया उनको डबल पोल से उतरकर उनमें लगा कीमती सामान चुराकर चोर फरार हो गए किसने की सूचना पाकर अवर अभियंता सरदार सिंह ने थाने पर तेरी देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासनदिया है