बिलग्राम: बांसी निवासी सचिन कुमार की मौत के जिम्मेदार श्यामू प्रजापति को सांडी पुलिस ने बाइक सहित किया गिरफ्तार
Bilgram, Hardoi | Nov 16, 2025 हरपालपुर थाना क्षेत्र के बांसी निवासी सचिन कुमार की मौत के जिम्मेदार श्यामू प्रजापति निवासी ग्राम मानीमऊ थाना लोनार (वर्तमान पता मोहल्ला सुभाषनगर,कोतवाली शहर) को मोटरसाइकिल सहित सांडी पुलिस ने रविवार शाम लगभग 4:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल सांडी थाने पर हरपालपुर के वांसी गांव निवासी जदुन्नदन ने मुकदमा दर्ज कराया था