जावरा: किसान ने बड़े अरमानों से बोई थी सोयाबीन की फसल, अब दुखी मन से रोटावेटर से खेत कर रहे खाली
Jaora, Ratlam | Sep 15, 2025 जावरा सोमवार दिनांक 15 सितंबर को सुबह 10:30 बजे बतादे की वर्तमान समय में खरीफ सीजन की खड़ी सोयाबीन फसल में अतिवृष्टि बीमारी व जल भराव से फसले खराब होगई है।किसानों को भारी नुकसान हुआहै। वहीं बोवनी के समय बड़े अरमानों से सोयाबीन बोईथी अब देखिए ग्राम झालवा के किसान बाबूलाल पटेल ने अपने खेत में खराब फसल को रोटावेटर से जोतकर आगामी सीजन केलिए खेत कर रहेहैं खाली।