रतनी फरीदपुर: अइरा गाँव में ग्रामीणों ने गुरुवार को सेना से रिटायर हुए जवान का फूल माला पहनाकर किया स्वागत
अइरा गाँव मे सेना से रिटायरमेंट जवान का ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. जवान ने सवसे पहले शहीद जवान के शहादत स्थल पर पहुंच कर शहीद लब कुश शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.