मुरैना नगर: श्री श्याम नाम के पागल भक्त मंडल द्वारा गणेशपुरा में आज रात से श्री श्याम जन्मोत्सव का भव्य भजन संध्या महोत्सव
मुरैना शहर के गणेशपुरा में आज शुक्रवार, 31 अक्टूबर की रात भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। श्री श्याम नाम के पागल भक्त मंडल द्वारा वार्षिक श्री श्याम जन्मोत्सव भजन संध्या का आयोजन रात 9 बजे से होगा। बाहर से आए कलाकार भक्ति रस से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देंगे। अखंड ज्योत, इत्र वर्षा, छप्पन भोग और आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण रहेंगी।