मोतिहारी: मोतिहारी में 2.19 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्य का मेयर ने किया शिलान्यास
मोतिहारी में 2.19 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास मोतिहारी मेयर प्रीति गुप्ता ने किया है। मोतिहारी नगर निगम के धर्म समाज चौक से लेकर जमला एन एच तक नाला का निर्माण कार्य होगा। जिससे जल जमाव से लोगों को राहत मिलेगी। लंबे समय से जल जमाव की समस्या को लेकर लोगों को परेशानी थी। जिससे अब निजात मिलेगी। जानकारी बुधवार को दो बजे दी गई।