बबेरू: सिमौनी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक भैंस से टकराकर गंभीर रूप से घायल, भैंस की हुई मौत
Baberu, Banda | Oct 16, 2025 तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड शाम चुन्नी बाबू पुत्र राम बहोरी उम्र करीब 22 वर्ष, हिमांशु पुत्र जोधा उम्र 16 वर्ष,निवासी दोनों धौसड़ थाना तिंदवारी एक ही बाइक में सवार होकर गांव से बबेरू जा रहे थे। तभी शाम करीब 5 बजे सिमौनी गांव के पास भैंस से टकरा गए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए,वही भैंस की भी मौत हो गई।