झांसी: गरिमा ढाबे के पास तेज रफ्तार बस हाईवे किनारे गड्ढे में जा घुसी, 30 से अधिक यात्री घायल, ड्राइवर और कंडक्टर फरार
Jhansi, Jhansi | Nov 3, 2025 बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी क्षेत्र में झांसी की ओर आ रही एक बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर हाईवे पर गरिमा ढाबे के पास एक गहरे गड्ढे में जा घुसी। हादसे में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस का ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। घटना सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे की है।