मेन को-ऑपरेटिव बाजार स्थित शंकर मंदिर के आसपास शराब की खाली बोतलें मिलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंदिर के ठीक बगल में खुलेआम पड़ी शराब की बोतलें न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं, बल्कि यह सामाजिक और कानूनी दृष्टि से भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है। शंकर मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं पहुंचते हैं ।