देवभोग: देवडोंगर में नाबालिग ने मोबाइल टावर से कूदकर दी जान, मामले की जांच में जुटी मैनपुर पुलिस
गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र से खबर निकलकर सामने आई है,जहाँ पहाडी के उपर बसे ग्राम देवडोंगर में विशेष पिछडी कमार जनजाति की 15 वर्षीय नाबालिग युवती मोबाईल टावर से कुदकर आत्महत्या कर लिया है। मामले की जानकारी लगते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चीरघर लाकर PM कर परिजनों को सौपा।