तिरोड़ी: पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरूकता फैलाने वाले आंजनबिहरी सरपंच को अमरवाड़ा में किया गया सम्मानित
पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य करने वाले तिरोड़ी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंजनबिहरी के सरपंच और पठार संघर्ष समिति के संयोजक दीपक पुष्पतोड़े को गत दिवस शनिवार को अमरवाड़ा में सम्मानित किया गया है। दीपक पुष्पतोड़े को सुंदरलाल बहुगुणा 2025 पर्यावरणविद् समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किए जाने पर सरपंच संघ कटंगी ने भी बधाई प्रेषित की है।