आज के अत्यधिक ठंड के वजह से एक शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे एक गिद्ध सड़क किनारे लगभग अस्वस्थ अवस्था में लोगो को दिखा, लोगों ने तत्क्षण इसकी सूचना प्रशासन को दिया। इसी दौरान गिद्ध उड़ने का प्रयास भी करता रहा। यह दृश्य करजाइन किशनपुर सड़क मार्ग है। इस नजारा को देखने के लिए हर राहगीर रुकते नजर आए।