पिंडवाड़ा: बागौड़ा: भारजा गांव से दिनदहाड़े बाइक चोरी, अज्ञात चोरों ने दी वारदात को अंजाम
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव में दिनदहाड़े बाइक चोरी हो गई वाटेरा निवासी भरत कुमार पुत्र रूपचंद जणवा की बाइक की बाइक नंबर आरजे 39 SD 6061 चोरी भारत कुमार ने बताया कि भारजा गांव में रिश्तेदार से मिलने गया था तभी उनकी बाइक चोरी हो गई