कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी में रविवार को किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कृषक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कृषक रथ के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, फसल विविधीकरण, बीज उपचार, संतुलित उर्वरक उपयोग एवं आधुनिक खेती से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी।