शाजापुर: गांधी हॉल में युवा लोकसभा संसद शुरू, पक्ष-विपक्ष में मुद्दों पर तीखी बहस, सांसद ने किया शुभारंभ
ABVP द्वारा युवा दिवस के अवसर पर शाजापुर के गांधी हाल में लोकसभा युवा संसद नई पीढ़ी नई दिशा का आयोजन किया गया।युवा ससद के शभारंभ पर देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी शामिल हुए। जिन्होंने युवा संसद का विधिवत शुभारंभ किया।युवा संसद विकसित भारत 2047 का आधार सामाजिक समरसता सबका प्रयास और सांस्कृतिक राषवाद की थीम पर आयोजित हो रहा है।