गयाजी जी आरपीएफ टीम ने एक नाबालिग बच्चे को किया बरामद। सुरक्षित घर भेजने को लेकर चाइल्डलाइन को किया सुपुर्द। उक्त नाबालिग बच्चा 10 वर्ष का है और वह जिला-नालंदा का रहने वाला है।आगे बताया कि पिताजी के डॉटने के कारण हम माँ-पिता को बिना बताए घर से भाग गए। इसकी जानकारी आज दिनांक 17 दिसंबर बुधवार की दोपहर 1:45 आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने दी है।