मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाने के गौरीहार मन गांव से चोरों ने दो मवेशी की चोरी कर ली। इस मामले को लेकर पशुपालक चंदेश्वर सिंह ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे में बरियारपुर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह चारा देने के लिए जगा तो दो मवेशी गायब थे। आशंका जताई जा रही है मंगलवार देर अज्ञात चोरों ने भैंस को चोरी कर ली।