अल्बर्ट एक्का (जारी): नदी से मवेशी निकालते समय युवक की डूबने से मौत
जारी थाना क्षेत्र के लावा नदी में डूबने से सिंहपुर निवासी 37 वर्षीय अनूप मिंज की मौत हो गई।युवक बुधवार की शाम मवेशी को चराकर घर लौट रहा था इसी क्रम में लावा नदी में पानी पीने लगा। इसके बाद वह पानी में कूद गया और तैरने लगा। काफी देर तक नहीं निकलने पर युवक उसे निकालने के लिए नदी में कूद गया और मवेशी को बाहर निकाला लेकिन वह खुद डूब गया।