बुढ़ाना: बुढ़ाना निवासी वरिष्ठ भाजपा और व्यापारी नेता राजेश संगल के लापता होने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस तलाश में जुटी
बुढ़ाना निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश संगल मंगलवार सुबह 11 बजे से लापता हैं। ओर हबीबपुर जंगलों में राजेश संगल का मोबाइल मिला है। बता दे कि राजेश संगल अग्रसेन युवा समिति के बुढ़ाना के अध्यक्ष हैं। राजेश संगल के लापता होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। वर्तमान में थाना बुढाना पर राजेश सिंघल की गुमशुदगी दर्ज की गयी है। देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला था।