सवाई माधोपुर: कुस्तला गांव में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति नारों के साथ निकाली तिरंगा रैली
प्रधानाचार्य उदय सिंह मीना ने विद्यालय से तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि इस प्रकार के अभियान से आने वाली पीढि़यों को संदेश दिया जा सकता है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे। इस रैली में बड़े जोश और उत्साह के साथ करीब तीन सौ स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिनके हाथों में तिरंगा और मुख से देश भक्ति के नारे लगा रहे थे ।