घाटमपुर: कुटिया रामपुर गांव में इंजीनियर दूल्हे को जयमाल के बाद दुल्हन ने कहा पागल, शादी से किया इनकार, बारात बिना दुल्हन लौटी
भीतरगांव में कुटिया रामपुर गांव में इंजीनियर दूल्हे के साथ शादी में, जयमाल के बाद भांवर से पहले दुल्हन ने दूल्हे को पागल और बारातियों को नशे में होने का आरोप लगाकर शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद बिन फेरे ही बारात लौट गई और मामला पुलिस के पास पहुंचा। थाना प्रभारी ने बुधवार दोपहर 3:30 बजे बताया तहरीर प्राप्त नहीं हुई है बिना शादी हुए बारात वापस चली गई है।