हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के खटेली गांव में संदिग्ध हालात में गांव के बाहर पेड़ में मफलर के फंदे से एक युवक का शव लटका मिला। ग्रामीणों ने शव को लटका देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी।जानकारी के मुताबिक पिहानी कोतवाली क्षेत्र के खटेली गांव निवासी कमलेश मजदूरी का काम करता था।परिजनों के मुताबिक कमलेश बीमारी से परेशान थे।