नारदीगंज: नारदीगंज कहुआरा रोड पर कुत्ते का आतंक, बाइक चालक को कुत्ते ने खदेड़ा, दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी
नारदीगंज कववारा रोड में कुत्ता का काफी आतंक देखने को मिल रहा है। जहां रोशन कुमार एक युवक जख्मी हो गया। जिसे अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया है। बाइक से आ रहा था तभी कुत्ता ने काफी दूर खदेडा दिया है। जिसके बाद बाइक से दुर्घटना में जख्मी हो गया है। 10:30 बजे जानकारी रविवार को प्राप्त हुआ है।