साजा: लव, सेक्स और धोखा: राहुल टिकरिहा की कुंडली में कितनी लड़कियां, युवती ने मीडिया से शादी करने की बात कही
Saja, Bemetara | Sep 15, 2025 भाजपा नेता राहुल टिकरिहा जब से भारतीय जनता युवा मोर्चा छग के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि,BJYMप्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही राहुल टिकरिहा पर एक बाद एक कई गंभीर आरोप लग रहे हैं।पहले चाची अब नाबालिक युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए।15सितम्बर दोपहर12बजे युवती में राहुल से शादी करने की बात कही