टाटगढ़: नर्मदा की परिक्रमा के लिए परिवारजन, प्रशासक एवं ग्रामीणों ने किया रवाना
Tatgarh, Ajmer | Nov 5, 2025 टॉडगढ़ जवाजा। बुधवार शाम 4 बजे धार्मिक उत्साह और भावनाओं से भरे वातावरण में जवाजा निवासी शोभागसिंह सुजावत पुत्र अमरसिंह सुजावत को गाँव के समाजजनों, परिजनों और मित्रों ने माँ नर्मदा की पवित्र 3800 किलोमीटर पद परिक्रमा के लिए भावभीनी विदाई दी। यह परिक्रमा ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश) से आरंभ होकर दक्षिण तट से रेवा सागर (गुजरात) तक तथा वहाँ से उत्तर तट होते हुए पुनः