खबर टहरौली से है जहां पर किसानों को टाइम से नहर का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है गेहूं की फसल को बोए हुए एक माह से अधिक हो गया है | फसल को अभी तक एक भी पानी नहीं मिला है नेहर चालू करने वाले कर्मी दिन में नेहर को कम कर देता है | जिससे सेमरी कछियान तक पानी नहीं आ पा रहा है और सुबह तक कुछ पानी आता है | लेकिन फिर कम होने पर किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है |